डीपीजी हुंडई ने लगाया कस्टमर कैंप
पटियाला:
डीपीजी हुंडई ने भादसों अनाज मंडी में अपने ग्राहकों के लिए एक मेगा कैंप लगाया। इस कैंप का उद्घाटन हुंडई कंपनी के जोनल सर्विस हेड मैनेजर अनुराग कुमार, रीजनल सर्विस हेड अमित शर्मा, डीपीजी हुंडई के डायरेक्टर डी पी गोयल ने किया।
अनुराग कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कंपनी कस्टमर सर्विस में हुंडई सबसे पहले नंबर पर आई है। इसके लिए उन्होंने कस्टमर का धन्यवाद भी ज्ञापन किया।
कंपनी के इस कैंप का कस्टमरों ने काफ़ी फायदा उठाया और जनरल चेकअप भी करवाया। इस अवसर पर डीपी गोयल ने कहा कि वे कस्टमर की भलाई और संतुष्टि के लिए सबसे बेस्ट सर्विस देते रहेंगे।