जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अपमान, उपद्रवियों ने लिखे अपशब्द
दिल्ली 14 नवम्बर (टीपीई)
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में उपद्रवियों ने उद्घाटन से पहले ही स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को खंडित कर दिया. यही नहीं, मूर्ति के नीचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अपशब्द भी लिख दिए. मालूम हो कि जेएनयू में फीस वृद्धि समेत दूसरी मांगों को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
मूर्ति तोड़ने को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने कहा कि जेएनयू में देशविरोधी विचारधारा को बढ़ावा मिल रहा है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर इन्हें तुरंत परिसर से बाहर किया जाना चाहिए
आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि जेएनयू एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा घोषित राहत सिर्फ आईवॉश है. आक्रोशित छात्रों ने बुधवार को कुलपति दफ्तर पर लगी नेमप्लेट को तोड़कर कालिख से पोता और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अभद्र टिप्पणियां कर डाली.